छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच का होली मिलन संपन्न

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा जिला शहर प्रकोष्ठ बिलासपुर के नेतृत्व में सामुदायिक भवन यदुनंदन नगर तिफरा में जोरदार,फगुआई होली फाग गीतों के साथ सामाजिक होली मिलन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्रदेशाध्यक्ष इंजी लक्ष्मी कुमार गहवई ने अपने शुभकामना संदेश में इसे स्वजातीय लोगों का आत्मीय मिलन के साथ सदस्यों, पदाधिकारियों में नव ऊर्जा नव उत्साह के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। फाग गायन में रौशन कौशिक की टीम जगदीश,बलदाऊ कौशिक ने नगाड़े की थाप के साथ छत्तीसगढ़ी पारंपरिक होली गीत गायन किया । इसमें प्रसिद्ध रास लीला गायक रामावतार गहवई, अनिरुद्ध चंद्राकर, परमेश्वर चंद्राकर ने हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच का होली मिलन संपन्न

इस अवसर पर चेतना मंच के आजीवन सदस्य, संरक्षक सिद्धेश्वर पाटनवार,डॉ हेमंत कौशिक, प्रहलाद कौशिक, कोषाध्यक्ष देवी चंद्राकर, शहर अध्यक्ष रविंद्र पाटनवार , जिला उपाध्यक्ष कलेश्वर कौशिक, संभागीय अध्यक्ष प्रदीप कौशिक, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र कौशिक, जि पं अशोक कौशिक, छगमाशिम रायपुर सदस्य ऋषि कश्यप, उपस्थित थे सहित स्थानीय में परमेश्वर कश्यप, दुर्गा कश्यप, ईश्वर कश्यप, कृष्ण कुमार कश्यप, जागेश्वर पाटनवार , मिथिलेश कुमार उपस्थित थे । प्रदेश महासचिव डॉ विश्वनाथ कश्यप ने सभी का परिचय कराते हुए सफल संचालन किया।

रजिस्ट्री ऑफिस में सर्वर डाउन? अब छुट्टी में भी होगा काम!

नगर पार्षद सीमा सिंह का महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भारती कश्यप,आशा कश्यप ने स्वागत किया। महिला प्रकोष्ठ सचिव माला चंद्राकर, ज्योति सिंगरौल, महिला जिलाध्यक्ष मधु कश्यप ने महिला समूह का सामाजिक परिचय कराया। संरक्षिका नंदिनी पाटनवार , मीना पाटनवार, ओमिसा वर्मा,मधु वर्मा, सुमन कौशिक टीम , ने गायन वादन में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मनजित कौशिक, डॉ जगदीश वर्मा,परस परमेश्वर,मनोज कौशिक, प्रदीप, डॉ जमुना कौशिक कृष्णा कुमार चंद्रा, मिथलेश वर्मा, प्रभा पाटनवार प्रीति पाटनवार,गायत्री कौशिक संतोषी कश्यप,द्रौपती कश्यप उपस्थित रहे ।आयोजन को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष रविन्द्र पाटनवार जिला उपाध्यक्ष कलेश्वर कौशिक ने महती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *