बसना। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना का लक्ष्य शहर से लेकर गांव के लोगों को सुचारू रूप से पानी उपलब्ध कराना है, लेकिन ग्राम कयातपाली में नल जल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा 2022-23 में पानी टंकी का निर्माण कराया गया लेकिन पानी निर्माण कार्य आज भी जस का तस अधूरा पड़ा हुआ है लोग पानी की समस्या जूझ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने पानी टंकी के निर्माण में काफी लापरवाही बरती है, जिसके कारण पानी भर जाने के दौरान नीचे से टंकी के अंदर लीकेज हो रही है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जल शाखा सरायपाली अधिकारी को भी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की प्राचीन विधा योग को विश्वपटल पर किया स्थापित- मुख्यमंत्री साय
नल जल योजना: क्या कहना है ग्रामीणों का
ग्रामीणों ने अंकोरी में लगे जन समस्या निवारण शिविर कलेक्टर कैंप में शिकायत करना चाहा, लेकिन वहां मौजूद ठेकेदार ने उनसे कहा कि आप कलेक्टर से शिकायत न करें, मैं जल्द ही गांव की पानी टंकी की समस्या का निराकरण कर दूंगा। लेकिन एक साल हो गया गांव में पानी की समस्या जस की तस है, लोग आज भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन ठेकेदार संतुष्ट है, शासन की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है।