कलेक्टर ने किया जिला कोषालय का किया निरीक्षण
बिलासपुर/कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित कार्यालय जिला कोषालय का छमाही निरीक्षण किया। उन्होंने खजाना, पेंशन ,देयक आदि शाखाओं के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और कोषालय के डबल लॉक का भौतिक सत्यापन व संबंधित पंजियो पर हस्ताक्षर किए।

राज्यव्यापी सुशासन तिहार 8 अप्रैल से

कोषालय अधिकारी  जसपाल सिंह राज ने बताया कि कोषालय संहिता मे कलेक्टर द्वारा वर्ष में दो बार निरीक्षण करने संबंधित प्रावधान है। इस निरीक्षण के अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी जसपाल सिंह राज, सहायक कोषालय अधिकारी सुजीत कुमार पात्रे और तरला नुरूटी , सहायक प्रोगामर चन्द्राहास कटियार , खजांची ज्ञानु भारद्वाज, हितेश धुव व सागर यादव के साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।