नारायणपुर/ जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी की शक में एक युवक की हत्या कर दी है। पिछले माह हुए एनकाउंटर के बाद नक्सलियों ने गांव में तांडव मचाया है। पुलिस मुखबिरी के नाम पर फिर एक को मौत के घाट उतार दिया। अबूझमाड़ के थुलथूली पंचायत के गायता चैतूराम की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने बुधवार को बड़ी संख्या में नक्सली पहुंचे थे। पिछले महीने ही इस इलाके में पुलिस ने नक्सलियों को मार गिराया था।
डोंगरगांव पुलिस ने शराब कोचिया को रंगे हाथों शराब बिक्री करते पकडा
वारदात के बाद भाग निकले नक्सली
वारदात को अंजाम देने के बाद चैतूराम के शव को सड़क पर फेंक दिया। जब रात में वह घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजन उसे ढूंढ़ने के लिए निकले। उन्हें चैतूराम का खून से सना शव मिला। मौके से नक्सलियों के पर्चे भी मिले, जिसमें लिखा था कि पुलिस की मुखबिरी करने के शक में मौत की सजा दी है। परिजनों और गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जांच में जुटी पुलिस।