IMG 20241130 WA0058

खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करने वालों पर कार्रवाई,दो हाइवा,दो टिप्पर और 1 जेसीबी जब्त

बिलासपुर :- कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार पूरे जिला में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भंडारण के संबंध नियमित सघन जांच किया जा रहा है।इस कड़ी में आज खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 2 हाईवा को जप्त कर 1 हाईवा को पुलिस थाना कोनी में और 1 हाईवा को थाना सकरी मे अभिरक्षा में रखा गया है।

IMG 20241130 WA0059

इसी प्रकार उड़नदस्ता दल द्वारा केंदा क्षेत्र में खनिज मिट्टी और मुरूम के अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर 1 जेसीबी और 2 टिप्पर को जप्तकर पुलिस थाना केन्दा में अभिरक्षा मे रखा गया है l खनिज विभाग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *