बिलासपुर/ लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान बिलासपुर सासंद श्री तोखन साहू ने सरकंडा स्थित श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव,श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी, परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का पूजन एवं दर्शन लाभ प्राप्त किया था। एवं पीठाधीश्वर आचार्य डॉ.दिनेश जी महाराज से आशीर्वाद लिया था।
bilaspur news : आरक्षक हुआ सेवा से बर्खास्त
पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मन्दिर में पूजा अर्चना
पीठाधीश्वर आचार्य डाॅ.दिनेश जी महाराज ने आशीर्वाद देते समय उन्हे भरोसा जताया था कि तोखन साहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबियों में से रहेंगे और आज उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की खबर आ रही है। दिनेश चंद्र महाराज ने कहा है कि तोखन साहू का भविष्य उज्जवल है राजनीति में भी काफी आगे जाएंगे।