बिलासपुर / श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध तत्काल एवं कठोर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण किया जा रहा है। दिनांक 13.03.2024 को वॉट्सऐप के माध्यम एक सूचना मिली कि प्रभात चौक चिगराजपारा में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखा है एवं आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।
नारी न्याय गारंटी योजना लाभकारी सिद्ध होगा : अनिता लव्हात्रे
अशांति फैलाने वाले 1 आरोपी गिरफ्तार
20 ब्रांड एंबेसडर नगरी निकाय में नियुक्त किए गए
उक्त सूचना से श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया गया। उनके मार्ग दर्शन में तत्काल थाना सरकण्डा की टीम को मौके पर भेजा गया जहां आरोपी चन्द्रभान सिंह ठाकुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। चंद्रभान के कब्जे से 1 धारदार बटनची चाकू जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है।