भूषण श्रीवास/पंडरिया :-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जनपद पंचायत पंडरिया के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों मे आयोजित होने वाले सामाजिक,परिवारिक व राजनैतिक कार्यक्रमों मे शामिल होकर बूथ,सेक्टर व जोन कमेटी के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस जनों से लगातार मिल रहे हैँ।
इसी कड़ी मे श्री तिवारी रविवार दिनांक 11जुन् को पंडरिया ब्लॉक के आधे दर्जन से ज्यादा गाँवों मे आयोजित कार्यक्रमों मे शामिल होंगे।श्री तिवारी दिनांक को अपरान्ह 2 बजे ग्राम बघर्रा मे श्री रोहित चंद्राकर के घर दशगात्र कार्यक्रम मे शामिल होंगे और इसके बाद ग्राम पंचायत महली के सरपंच के निवास पर पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट मुलाक़ात करेंगे।अपरान्ह 3 बजे पंडरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 स्थित समुदायिक भवन मे स्वर्णा लेडिस ग्रुप द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वाशथ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण शिविर मे शामिल होंगे,तत्पश्चात श्री तिवारी अमलडीहा ग्राम जायेंगे जहाँ वे मालगुजार श्री रविंद्र तिवारी की माता स्व. श्रीमती विमल तिवारी के तेरहवी कार्यक्रम मे शामिल होकर श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। इसके बाद वे गौरकापा स्थित शिव शक्ति धाम जाकर पूजा कार्यक्रम मे शामिल होंगे।
श्री तिवारी शाम 7 बजे नगर पंचायत पांडा तराई के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री जुगल पाण्डेय के निवास पर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होंगे।श्री तिवारी रात्री विश्राम अपने गृह ग्राम किशुनगढ़ मे करेंगे।