बिलासपुर :- लक्ष्मी बजाज पति स्वर्गीय जितेंद्र बजाज वृंदावन परिसर तेलीपारा की रहने वाली है,जो की सिटी कोतवाली थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई उसके देवर संदीप बजाज सुमित बजाज चाचा ससुर ओमप्रकाश बजाज और सास शकुंतला बजाज ने उसे पूर्व में दर्ज 354 के मामला को वापस लेने को कहा उसने मना किया तो धमकी दिया गया और उस पर चरित्र से लांछन लगाया गया, आईपीएस एवं बीएनएस धारा पर चारों को गिरफ्तार किया गया जमानती धारा होने पर मुचलके जमानत पर छोड़ दिया गया पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है,थाना प्रभारी ने बताया