IMG 20230805 WA0585

बिलासपुर :- सरकारी विद्यालय की बदहाली की तस्वीर अगर देखनी है तो बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक सैदा में बने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर सैदा को देखें जहाँ जरा-सी बारिश हो जाने पर विद्यालय परिसर में पानी भर जाता है.इस तरह के अस्त-व्यस्त हालत होने के कारण बच्चे स्कूल में नहीं पहुंचते ‘कायाकल्प योजना’ का नही मिला कोई लाभ सरकारी स्कूलों में समस्या को देखते हुए कायाकल्प योजना चला रही थी इस योजना के तहत जिन सरकारी विद्यालयों की हालत खराब है,उनको चिन्हित करके उनका निर्माण कार्य कराना था लेकिन बीते कई सालों से प्रतिवर्ष बारिश में ऐसी स्थिति बनती है,लेकिन कायाकल्प के नाम पर इस विद्यालय को योजना का लाभ आज तक नहीं मिल पाया है

विद्यालय परिसर में पानी भर जाता है, बच्चों को विद्यालय के मुख्य द्वार से भवन तक आने में परेशान होती है l

IMG 20230805 WA0584

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *