पंडरिया/सहसपुर – लोहारा :- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष द्वारा सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम रणवीरपुर मे 27 जून को आयोजित भरोसे का किसान सम्मेलन स्थगित हो गया हैँ।सम्मेलन के स्थगित होने का कारण कांग्रेस हाई कमांड द्वारा प्रदेश के सभी मंत्रियों को बूथ चलो अभियान मे लगाया गया इमरजेंसी ड्यूटी है जिसमे मंत्रियों को 26,27 एवं 28 जून को बस्तर व दुर्ग संभाग के विधानसभा क्षेत्र मे बूथ मे जाकर कार्यकर्ताओं से मिलना,बूथ की कार्यकारिणी का गठन करना शामिल है।बूथ चलो अभियान में अखिलभारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत टी.एस.सिंहदेव,मोहम्मद अकबर,श्री जयसिंह अग्रवाल सहित सभी मंत्रीगण शामिल है।मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव इन तीन दिनों मे चित्रकोट,पाटन एवं बेलतरा विधानसभा के बूथों मे जायेंगे।ज्ञात हो कि ग्राम रणवीर पुर मे आयोजित भरोसे के किसान सम्मेलन की तैयारी प्रदेश महामंत्री श्री तिवारी के मार्गदर्शन मे जोरशोर से विगत सप्ताह भर से चल रहा था,और बताया जाता है कि इस सम्मेलन में हजारों कि संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसान भाग लेते क्योकि इसमें किसानों को मिनिकिट्स व पंप का वितरण,बिजली की समस्या निवारण के लिये शिविर,राजस्व विभाग की समस्याओं के निराकरण के लिये भी शिविर लगाया जाना था,जिसका व्यापक पैमाने पर लाभ अंचल के रहवासियों को मिलता।भरोसे के किसान सम्मेलन के आयोजक व समन्वयक श्री अर्जुन तिवारी ने बताया की अब भरोसे के किसान सम्मेलन का आयोजन क्षेत्र के कांग्रेसी साथियों से बात कर ग्राम रणवीरपुर मे ही किया जायेगा ।इसके लिये जल्दी ही बैठक आहुत किया जायेगा।