डोंगरगांव । एलआईसी में प्रदेश भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नगर के संदीप जैन को विशाखापट्टनम में आयोजित आल इंडिया एसबीए मीट में सम्मानित किया गया है। एलआईसी शाखा राजनंदगांव में वर्षों से कार्यरत विकास अधिकारी व एसबीए संदीप जैन को यह सम्मान वर्तमान वित्तीय वर्ष में सेन्ट्रल जोन मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में पॉलिसी मानक पर प्रथम आने पर प्रदान किया गया।
एलआईसी का ऑल इंडिया एसबीए मीट का आयोजन
जानकारी के अनुसार समुद्र तट पर बसे विशाखापट्टनम के होटल रेडिसन ब्लू में बीते दिवस ऑल इंडिया एसबीए मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे देश के एलआईसी से सम्बद्ध लगभग 25 हजार विकास अधिकारियों में से मात्र 70 लोगों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें से सिर्फ आठ लोग एलीट गु्रप में सम्मानित किये गये। उल्लेखनीय बात यह है कि इस मीट में छत्तीसगढ़ से मात्र दो एसबीए को आमंत्रित किया गया था।
डोंगरगांव पुलिस ने शराब कोचिया को रंगे हाथों शराब बिक्री करते पकडा
आल इंडिया एसबीए मीट में उपरोक्त सम्मान एलआईसी के चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती, मैनेजिंग डॉयरेक्टर एम जगन्नाथ, एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर धर्मपाल एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्याम सुंदर एवं पुनीत कुमार द्वारा एक भव्य व गरिमामय समारोह में श्री जैन को प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि संदीप जैन इससे पहले भी चार बार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ऑल इंडिया स्तर पर चेयरपर्सन से सम्मानित हो चुके है। श्री जैन ने बताया कि उन्हें मिला यह सम्मान एलआईसी में निरंतर बेहतर काम करने व ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देने का परिणाम है। वे इसे आगे और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उनकी इस उपलब्धि पर राजनांदगांव शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एसके सिंह, डोंगरगढ़ के शाखा प्रबंधक सतीश बखला, संजीव सूद, मुकेश सिंह, पलाश त्रिपाठी, वरिष्ठ अभिकर्ता महेश साहू, उमेश हत्थेल, विजय सिन्हा, रूपेन्द्र वर्मा, सुनील मोहबंशी, डोमन साहू, उमेश साहू, रोहित, हेमलता, पूनाराम, मुकेश, लालचंद वर्मा सहित अन्य ने बधाई दी है।