बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में बिलासपुर की बिलासपुर बुल्स की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। लगातार दो जीत के साथ आठ लेकर अपने ग्रुप के अंकतालिका के पहले स्थान पर है। वही 12 जून को तीसरा मुकाबले के रूप बस्तर बायसन से बिलासपुर बुल्स भिड़ेगी।
बिलासपुर बुल्स खिताब का प्रमुख दावेदार
क्रिकेट प्रीमियर लीग के पहले से बिलासपुर बुल्स को खिताब का प्रमुख दावेदार माना गया , क्योंकि टीम की कमान शशांक सिंह संभाल रहे है, जिन्होंने आईपीएल में पंजाब की टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। यहां भी वे शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे है। प्रतीक यादव, आयुष पांडेय, अभिजीत टाह के साथ टीम के अन्य खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। वही बस्तर बायसन की टीम भी लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में इस मैच को रोमांचक होने की कायस लगाया जा रहा है। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
छत्तीसगढ़ पत्रकार सद्भाव संघ का साधारण बैठक – जानिए सभी अपडेट्स
बिलासपुर बुल्स यदि इस मैच में जीत दर्ज करती है तो, उनका सेमीफाइनल पहुंचना तय हो जाएगा। बिलासपुर बुल्स के शानदार प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष, टी साई कुमार, डा़ अशोक मेहता, डा़ वैभव ओत्तलवार, डा़ आरडी पाठक, राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडेय, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, सुशांत शुक्ला, रोहित ध्रुव, जावेद, प्रवीण कुमार, फिरोज अली, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा, अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव और मोईन मिर्ज़ा ने बधाइयां दी है।