IMG 20230528 WA0200

बिलासपुर :- रक्त दान शिविर में जाने निकले विधायक शैलेश पांडे को क्या लगा की वे अचानक रुक गए लोग पल भर के लिए समझ ही नहीं सके की आखिर में क्यों रुके है और यहाँ क्यों आए है जब कुर्सी पर अपने अंदाज में बैठे तो लोगो को बहुत अच्छा लगा दरसल बिलासपुर शहर के विधायक शैलेश पांडे अचानक श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित अन्ना दोसा रेस्टॉरेंट पहुंचे जहा उन्हें देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए इस दौरान उन्होंने अन्ना दोसा का फेमस दोसा का स्वाद चखा और दोसा के स्वाद की जमकर तारीफ़ की इसके बाद चाय पीकर उन्होंने कहा की वाकई नाम के जैसा स्वाद है उन्होंने होटल के मालिक और कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए मेहनत और लगन की तारीफ़ की MLA शैलेश पांडे ने काउंटर पर बैठकर कहा की अन्ना दोसा बिलकुल साऊथ इंडियन वाला दोसा है वही बातो ही बातो में उन्होंने कहा की कर्नाटक चुनाव में मेरी ड्यूटी रही तो मुझे वहां पर हर दिन दोसा इडली मिलता रहा मुझे ख़ुशी है की वहा के जैसा स्वाद यहाँ पर भी है वही MLA शैलेश पांडे को देखकर लोग उनसे मिलने पहुंचे और किसी ने फोटो खिंचाया तो किसी ने हाथ मिलाया यह सब देखकर लोग उनके सरल होने और हंसकर बात करने की अदा पर फ़िदा रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *