
पीव्हीटीजी वर्ग के वंचित लोगों को विभागीय योजनाओं से लाभ दिलाने के दिए निर्देश
कोरबा :-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप ने आज जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम चचिया में विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को प्रधानमंत्री जन मन योजना का लाभ दिलाने हेतु आयोजित शिविर का जायजा लिया।
आपातकालीन वाहन: अब ट्रैफिक सिग्नल नहीं बनेंगे समस्या
सीईओ विश्वदीप ने चचिया में शिविर का लिया जायजा
उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को पीएम जनमन योजना के बारे में बताते हुए कहा की इस योजना का मूल उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना तथा उनका विकास सुनिश्चित करना है। इस हेतु जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों की बसाहटो में सर्वे किया जा रहा है। जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार 1 आरोपी गिरफ्तार
सीईओ विश्वदीप ने उपस्थित सभी विभागीय कर्मचारियों को पीव्हीटीजी वर्ग के वंचित एवं पात्र लोगों का आधार कार्ड,राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,किसान क्रेडिट कार्ड,वन अधिकार पट्टा,जनधन खाता खुलवाने,प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय निर्माण कर विभागीय योजनाओं से लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
