
अंबिकापुर। डेढ़ वर्ष में रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप पर पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नारायण साहू (26)निवासी रमेली थाना पिपरिया कवर्धा व योगदत्त साहू (42) निवासी नवघटा थाना पिपरिया कवर्धा के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया गया है। आनलाइन ट्रेडिंग के दौरान इन लोगों ने झांसा देकर ठगी की थी।
चाचा की हत्या 6 आरोपी गिरफ्तार
1 लाख 65 हजार रुपये ठगी
अंबिकापुर के मेंड्राकला निवासी संजय दास ने शिकायत की थी कि उससे एवं उसके रिश्तेदारों से आरोपित नारायण साहू एवं योगदत्त साहू ने एक्सपर्ट एफेक्स कम्पनी का कर्मचारी बताकर ठगी की है। आरोपितों द्वारा डेढ़ वर्षो मे रकम दोगुना करने का झांसा दिया गया था। फ़ोन पे एवं नकद के माध्यम से राशि ली गई थी। ठगी की यह घटना आठ नवंबर 2022 से 17 नवंबर 2022 के बीच हुई थी। कुल एक लाख 65 हजार रुपये ठगी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की।
गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने सिन्धी समाज भी हुआ शामिल
साइबर सेल की मदद से आरोपितों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को कवर्धा रवाना किया गया था। पुलिस टीम के प्रयास से आरोपित नारायण साहू व योगदत्त साहू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वर्ष 2022 में आनलाइन ट्रेडिंग का काम करते थे एक्सपर्ट एफेक्स कम्पनी का प्रचार प्रसार कर अन्य व्यक्तियों को जोड़कर कम्पनी में रकम निवेश का झांसा दिया था।डेढ़ वर्षो में रकम दोगुनी करने की बात कहीं गई थी लेकिन निवेशकों को दोगुना रकम तो दूर जमा राशि भी वापस नहीं की गई।
धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। कार्रवाई में थाना मणीपुर से प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, राजेंद्र तिर्की, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।