तालाबो को भरने के लिए शहर के नहर, नाला व नालियों की सफाई अभियान जारी

दुर्ग। भीषण गर्मी के मौसम में शहर नगरवासियों को निस्तारी जल के संकट से दूर करने के उद्देश्य से नहर नाली के माध्यम से शहर के तालाबों में पानी भरने का कार्य के लिए नगर के मध्य से गुजरने वाली प्रमुख नहर नालियों की सफाई का कार्य सफाई कर्मियों को लगाकर कार्य प्रारंभ किया गया है।

25 अधिकारी- कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

आयुक्त ने निर्देश में कहा – नहर,नाला एवं नाली का सफाई कार्य बेहतर ढंग से हो

तालाबो को भरने के लिए शहर के नहर, नाला व नालियों की सफाई अभियान जारी

नगर पालिक निगम क्षेत्र अन्तर्गत बोरसी के क्षेत्र में स्थित नहर नाली की सफाई प्रगति पर है एवं रायपुर नाका बीआईटी कॉलेज के सामने से होते हुए वार्ड क्रमांक 23 आत्मानंद स्कूल होते हुए वार्ड 22 एवं शीतला तालाब तक जाने वाले नहर की सफाई का कार्य जारी है नगर पालिक निगम के आयुक्त लोकेश चंद्राकर नहर नाली सफाई कार्य का अवलोकन करते हुए कहा कि सिचाई विभाग द्वारा 9 अप्रैल से छोड़े जाने वाले पानी के पूर्व नहर  का कार्य पूरा कर लिया जाए I

नहर नाली के माध्यम से नगर निगम द्वारा शहर के निस्तारित तालाबों में जलभराव किए जाने से वार्ड वासियों एवं नगर वासियों को राहत मिलेगी। साथ ही भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी होने से लोगों के घरों में पेयजल हेतु प्रयुक्त बोर में पानी बढने से लोगों को पेयजल संकट से भी राहत मिलेगी।

संकटहरणी मां बंजारी धाम में चैत्र नवरात्र का तैयारी प्रारंभ

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सफाई विभाग के कर्मियों के माध्यम से नहर नाली की सफाई कार्य कराया जा रहा है। नहर नाली के माध्यम से तालाबों में पानी भरे जाने हेतु किए जा रहे कार्यों का स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली द्वारा निगरानी करते हुए नहर नाली का  कार्य बेहतर ढंग से हो सके, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है व निगम के स्वच्छता कार्य में लगे कर्मचारियों के माध्यम से नाली में जमा मलमा एवं कचरा को सफाई करवाकर मलमा हटवाया जा रहा है।नहर नाली की सफाई कार्य कराए जाने से ग्रीष्म ऋतु में तालाबों को भरे जाने के लिए नहर की सफाई का कार्य निरंतर जारी है।

तालाबो को भरने के लिए शहर के नहर, नाला व नालियों की सफाई अभियान जारी

आज आयुक्त द्वारा नहर सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया। बता दे कि उन्होंने रायपुर नाका बीआईटी कॉलेज के सामने से होते हुए वार्ड क्रमांक 23 आत्मानंद स्कूल होते हुए वार्ड 22 एवं शीतल तालाब तक जाने वाले नहर की सफाई का कार्य जारी है।पानी भरने उपरांत तालाब में पानी भरने का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *