FB IMG 1728045896143

ग्राम स्तर पर अभियान चला कर 31 अक्टुबर 2024 तक पॉलिसी का किया जा रहा वितरण

फसल बीमा पॉलिसी वितरण के पूर्व फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर किसानों को दी जाएगी जानकारी

सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में मेरी पॉलिसी मेरा हाथ अभियान का शुभांरभ किया गया l प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पहुंच बढ़ाने,व्यापक जागरूकता पैदा करने और बीमाकृत किसानों के घर तक नीतियां पहुंचाने के उ‌द्देश्य से”मेरी पॉलिसी मेरा हाथ अभियान के तहत मौसम खरीफ 2024 अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मेरी पॉलिसी मेरा हाथ अभियान का शुभांरभ कलेक्टर अमृत विकास तोपनो द्वारा ग्राम जेठा,भुरसीडीह और खुंटादहरा के 20 किसानों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तोपनो ने बताया कि”मेरी पॉलिसी मेरा हाथ अभियान के किसानों को पॉलिसी सीधे उनके हाथों में दिया जायेगा एवं इससे योजना की पारदर्शिता बढ़ेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत “मेरी पॉलिसी मेरा हाथ”अभियान के तहत 31 अक्टुबर 2024 तक ग्राम पंचायतों स्थानीय जनप्रतिधियों को शामिल कर फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया जाना है। ग्रामों में फसल बीमा पॉलिसी वितरण के एक घण्टा पूर्व बीमा कम्पनी द्वारा फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभ की जानकारी दे कर प्रेरित किया जायेगा। योजना का प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर और पाम्पलेट का भी वितरण साथ में किया जायेगा।

उप संचालक कृषि शशांक शिन्दे द्वारा बताया गया कि “मेरी पॉलिसी मेरा हाथ”अभियान के तहत इस वर्ष जिले में खरीफ 2024 में कुल 20972 ऋणी किसानों को पॉलिसी का वितरण किया जायेगा।जिले में आगामी दिनों में बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर प्रत्येक ऋणी बीमाकृत किसानों को मेरी पॉलिसी मेरा हाथ अभियान के तहत पॉलिसी का वितरण किया जायेगा तथा योजना की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों से किसानों को जागरूक किया जायेगा। उन्होने आगे राज्य शासन के द्वारा जारी अधिसूचना की जानकारी देते हुए

कहा कि फसलों को प्राकृतिक आपदा जैसे प्रतिकुल मौसम,सूखा,बाढ़,जलप्लावन,ओलावृष्टि आदि से क्षति की स्थित में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है।

इस दौरान अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा,प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख,जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक,सर्व,तहसीलदार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,बीमा प्रतिनिधी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड जिला सक्ती तथा ग्राम जेठा,भुरसीडीह और खुंटादहरा के किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *