IMG 20241004 WA0031

सुरक्षा,ट्रैफिक,बिजली,पार्किंग,साफ-सफाई की उचित व्यवस्था के दिए निर्देश

बिलासपुर :- कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर रतनपुर स्थित महामाया मंदिर परिसर में ट्रस्ट पदाधिकारियों व अधिकारियों की बैठक लेकर नवरात्रि के दौरान व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो,प्रकाश,पेयजल,साफसफाई,ट्रैफिक पार्किंग व्यवस्था के समुचित इंतजाम करने कहा।

कलेक्टर ने कहा कि वीवीआईपी विजिट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सतर्क रहें अधिकारियों की ड्यूटी पालियों में लगाये जाने के यू निर्देश दिए,विशेष रूप से सप्तमी,अष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर प्रबंधन के लिए निर्देशित किया कलेक्टर ने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी इंतजामों के लिए सुझाव मांगे।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सुरक्षा के लिए बल की व्यवस्था की जानकारी दी पुलिस अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था,सीसीटीवी व्यवस्था,भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए। सिंह ने बताया कि 200 पुलिस जवानों को परिसर में तैनात किया गया है।

जो नवरात्रि के दौरान व्यवस्था संभालेंगे।अधिकारियों ने मां महामाया के दर्शन किए और परिसर में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली,परिसर में लगे मेले का भ्रमण करते हुए अधिकारियों ने खरीदारी भी की। इस अवसर पर कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा,उप पुलिस अधीक्षक अर्चना झा,तहसीलदार,व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *