पेड़ों की कटाई बेखौफ वन विभाग डर का नहीं 

बिलासपुर :- वनमंडल बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले बेलतरा सर्किल बिटकुली बिट मे अवैध रूप से पेड़ो की कटाई चल रहा है जानकारी होने के बाद भी वन विभाग विभाग द्वारा कारवाई नहीं किए जाने से अवैध कटाई करने वालों का हौसला बढ़ते जा रहा है

पेड़ों की कटाई बेखौफ वन विभाग का डर  नहीं

वन विभाग के अधिकारियों मौन धारण कर मुख्यालय मे रजाई ओढ़े सो रहे है लगभग सैकड़ो के तदात मे बिटकुली बिट मे खुलेआम अवैध रूप में जोरों से पेड़ों की कटाई बेखौफ चल रहा है सरकार द्वारा अनेक योजना के द्वारा पेड़ लगाने की योजना लागू है लेकिन वन विभाग द्वारा जो पेड़ बचे है उसको भी नहीं बचा पा रहे है बात करते है बिटकुली बिट की चिता खोला मे बड़े-बड़े इमरती लकड़ी सागौन बीजा की कटाई हुआ है

विधायक अमर अग्रवाल ने सनातन ज्ञान के विजेता छात्रों को बांटी छात्रवृति

तत्कालीन रेंजर पल्लव नायक एवं सर्किल प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा पेड़ कटाई को रोकने मे रहे नाकाम मिली सुचना के आधार पर रात के समय बड़ी मात्रा मे चोरो द्वारा तस्करी की जाती है लेकिन विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है सर्किल मे न रहने का फायदा चोरो की हो रही है बिलासपुर वनमंडल के जंगल वन सम्पदा से परिपूर्ण है

ग्रामीण जंगल मे भीतर पेड़ो की कटाई कर रहे

पेड़ों की कटाई बेखौफ वन विभाग डर का नहीं 

जंगल मे विभिन्न प्रजाति के जीव जंतु स्वतंत्र विचरण करते है जिनका जीवन भी सांसत मे पड़ गया है दरसल योजना लागू होने के बाद जंगल मे इंसान की दखल अंदाजी बढ़ी है ग्रामीण जंगल मे भीतर पेड़ो की कटाई कर रहे है अवैध उतखनन किया जा रहा है जिसका सीधा असर प्रकृति हरियाली जल स्रोत पर व जीव जंतु पर पड़ रहा है

सरोज पांडे का पाली में आतिशबाजी, ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत

वन परिक्षेत्र जंगलों के संरक्षण संवर्धन तथा वनों की सुरक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रतिवर्ष क्षेत्र में लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर रही है किन्तु पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने में वन विभाग पूरी तरह से असफल रहा है वृक्ष को लगाने के साथ साथ उनकी सुरक्षा का जिम्मा विभाग के अधिकारियों को सौंपी जाती है ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जाके l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *