IMG 20241004 WA0019

 

अपराध कमांक 588/2024 धारा 304 (2),309 (4) बीएनएस

कोरबा :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रोहित कुमार राठिया पिता रामप्रसाद राठिया उम्र 46 साल पता- ग्राम चांपा,थाना करतला कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 30.09.2024 को अपनी मो.सा. कमांक सीजी 12 बीके 5576 में अपने चचेरा भाई प्रितम सिंह राठिया के साथ पीएनबी बैंक टीपी नगर कोरबा से नगद 30,000 रुपए आहरण कर वापस अपने घर करतला जा रहे थे कि झगरहा चौक के पास स्कूल के सामने पहुंचे थे कि समय करीबन 02.00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति टोपी पहने पल्सर मोटर सायकल से पीछे से प्रार्थी के मोटर सायकल के पास आया और हाथ में रखे थैला जिसमें 30,000 रुपए को झपटा मारकर कोरबा की ओर भाग गया।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया घटना के बारे में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा यू बी एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर तथा सायबर सेल की सहायता से घटनास्थल और उसके आसपास का सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया प्रार्थी के बताएं अनुसार रास्तों का बारीकी से फुटेज का अवलोकन किया गया जिसके आधार पर संदेही शहजोर हुसैन पिता आयुब हुसैन उम्र 34 साल पता-इरानी मोहल्ला नेहरु वार्ड अंबिकापुर को पकड़ा गया है।

आरोपी का मेमोरडम कथन लिया गया। आरोपी शहजोर हुसैन पिता आयुब हुसैन उम्र 34 वर्ष पता-ईरानी मोहल्ला नेहरु वार्ड अंबिकापुर जिला-सरगुजा से घटना में प्रयुक्त दो पहिया पल्सर काला लाल रंग कमांक सीजी 15 डीसी 0302,एक नग मोबाइल रीयल मी ग्रे रंग एवं घटना दिनांक को पहने हुए कॉफी रंग टोपी,डार्क ग्रीन फुल शर्ट एवं ग्रे रंग का जींस पेंट तथा काला सफेद चेकदार एक गमछा को बरामद किया गया है।आरोपी शाहजोर के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *