कोरबा/पाली :- शिक्षण सत्र 2023-24 हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में डी. ए. व्ही. सैला पाली में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत छात्र उत्कर्ष तँवर जो कि डॉ. यू. के. तंवर पशु चिकित्सा अधिकारी पाली के सुपुत्र हैं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा छुरी में हुआ है।
इनके माता-पिता द्वारा इस सफलता का श्रेय डी० ए० व्ही शाला परिवार सैला पाली को दिया है. जिनके मार्गदर्शन में यह सफलता अर्जित किया।