बेमेतरा:- खेत मे काम करते समय करंट लगने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाने में दी।पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजते पूरे मामले को जांच में ले लिया है।
खेत में झुके मेन लाइन के संपर्क में आने से व्यक्ति की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अस्थाई बिजली कनेक्शन के चपेट में आने से मौत हुई है। आपको बता दें कि घटना बेमेतरा जिले समीपवर्ती ग्राम भोईनाभट्ठा का है। जहां पर जितेन्द्र गायकवाड़ उम्र लगभग 30 वर्ष खेत में काम करते समय करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। खेत में झुके मेन लाइन के संपर्क में आने से व्यक्ति की मौत हो गई।
आंधी तूफ़ान में 25 लाख का टिन शेड हवा में उड़ा
बताया जा रहा है कि गांव के ग्रामीणों के द्वारा कई बार विद्युत विभाग को मामले की जानकारी से अवगत कराते हुए तार को उठाने मांग की जा चुकी थी। इसके बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा था और आज यह घटना घटित हो गई। विद्युत विभाग की लापरवाही से पुरूष की मौत के बाद गांव के ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। बहरहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।