dialysis:
डायलिसिस की सुविधा कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द

जशपुरनगर। कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही (डायलिसिस) dialysis की सुविधा शुरू हो जाएगी। इससे किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को डायलिसिस के लिए जिला मुख्यालय जशपुर और बड़े शहरों की दौड़ से मुक्ति मिल सकेगी।

लोकसभा चुनाव 2024: लाइसेंसधारकों से लाइसेंसी अस्त्र-शस्त्र को जमा कराने निर्देश

सीएमएचओ डा वीके इंदरवार ने बताया कि dialysis (डायलिसिस) शुरू करने के लिए स्थान का चयन शीघ्र कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि फिलहाल जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है। जानकारी के लिए बता दें कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा का तेजी से विस्तार हो रहा है।

कच्चा आम अपने अनगिनत चिकित्सीय फायदों के कारण यह बेहद अनोखा

बीते तीन माह के दौरान जिले के कुनकुरी में 220 बिस्तर की क्षमता वाले सर्वसुविधायुक्त अस्पताल निर्माण की स्वीकृति बजट में दिया गया है। इसके साथ जिले के 4 उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नत करने ओर जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसित करने की घोषणा भी की जा चुकी है।

नगर पालिका की बैठक : 23 करोड़ के व्यय के साथ 22 लाख रूपए आय का बजट प्रस्तुत

जिले में एंबुलेंस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पांच अतिरिक्त एंबुलेंस भी जिले को मिल चुकी है। इसके साथ ही बगिया स्थित सीएम कैंप की पहल पर 200 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा से संबंधित सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।

डायलिसिस क्या होता है और कैसे होता है?

dialysis:

यह प्रक्रिया रक्त से दूषित पदार्थों और अतिरिक्त तरल पदार्थ को निकालने के लिए एक कृत्रिम किडनी (हेमोडायलाइज़र) का उपयोग करती है। शरीर से रक्त निकालकर कृत्रिम किडनी द्वारा शुद्ध किया जाता है और फिर शुद्ध रक्त को डायलिसिस (dialysis) मशीन की सहायता से शरीर में वापस भेज दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *