संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
अंबिकापुर/सरगुजा :-संभागीय संयुक्त संचालक,स्वास्थ्य सेवायें,सरगुजा डॉ.अनिल कुमार शुक्ला के द्वारा शुक्रवार को सरगुजा जिले के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज के समस्त विभागों में भ्रमण कर होने वाली चिकित्सकीय गतिविधियों की जानकारी ली तथा अधूरे भवन निर्माण के संबंध में चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ.रमनेष मूर्ति से जानकारी ली एवं शासन से इस संबंध में मार्गदर्शन लेने हेतु चर्चा की गई।
डॉ.शुक्ला के द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ.रमनेष मूर्ती,संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ.आर.सी.आर्या,सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ जे.के.रेलवानी,एवं जिला अस्पताल सलाहकार श्रीमती स्वास्ति शुक्ला उपस्थित रहे।