20241022 071227

 

 

 

 

नगरी – गुरवार को नगरी बोरई मार्ग मे एक ट्रक ने बाईक सवार को रौंद दिया जहा ट्रक मे फंसा बाईक चालक करीब 15 फीट तक घसीटता जगल की ओर ले गया जिससे मौके पर ही बाईक चालक की दर्दनाक मौत हो गई हादसे के बाद ग्रामीणो मे आक्रोश है केशकाल घाट मे सडक निर्माण के चलते वाहनो का दबाव बोरई नगरी मार्ग पर बढ गया जिससे सडक जर्जर के साथ हादसे भी बढ रहे।
बोरई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को बोरई की ओर से एक ट्रक गिट्टी पत्थर भर कर धमतरी की ओर जा रही थी जहा रूट डाइवर्ट के चलते मालवाहक गाडियो का दबाव बढ गया है वही नगरी की ओर से बाईक चालक बोरई की ओर जा रहा था व एक ट्रक को साईड लेते वक्त स्पीड से सामने की ओर से आ रही ट्रक ढाल मे ब्रेक फेल होने के चलते बाईक चालक को ठोक दिया जहा बाईक चालक ट्रक के अंदर फंसा रहा जो लगभग बीस फीट बाईक चालक को घसीटते हुए जंगल अंदर घुस गया जहा मौके पर ही बाईक चालक की दर्दनाक मौत हो गई वही एक ट्रेलर और जंगल अंदर घुसी हुई है जहा लाश का पंचनामा कर पी एम के लिये भेज दिया गया।
सड़क हो रहे खराब वही जिस तरह से ओव्हर लोड की मालवाहक गाडियो का नगरी क्षेत्र केरेगाँव से गट्टासिली घोट गांव सिहावा आने वाला मार्ग ओर दुगली से नगरी हरदीभाटा सिहावा घटुला बोराई तक की सडको मे दबाव बढा है क्षेत्र की सडको की कंडीशन देखे तो इतने भारी भरकम ओव्हर लोड की गाडियो को सम्हाल पाना क्षेत्र की सडको की बस मे नही यही कारण है की जब से यहा गाडियो का दबाव बढा है तब से सडको की स्थिती दयनीय हो गई जगह।जगह बडे बडे गढ्ढे व सडको मे धूल की गुब्बारे से आम ग्रामीणो का सडको मे चलना मुश्किल हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *