
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में, गोलीबारी के दौरान पीठ में गोली लगने से एक ग्रामीण महिला, राजी ओयम (44) घायल हो गई। घटना बोदगा इलाके में हुई, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल ले जाया गया।
रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी 2 आरोपी गिरफ्तार
घायल महिला को सुरक्षा बल ने भैरमगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज डिमरापाल भेजा गया है। घायल महिला को रक्त की आवश्यकता होने की दृष्टि से समान रक्त वर्ग के जवान भी मेडिकल कालेज भेजे गए हैं।
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ बोड़गा के जंगल में
बोड़गा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ पुलिस के अनुसार सोमवार को बोड़गा के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम बोड़गा, ताकीलोड, उसपरी की ओर निकली थी। मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे बोड़गा के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
सरकार की योजनाओं में गंभीरता दे : उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की जांच में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य व अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री मिले हैं। मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कुछ नक्सलियों के घायल होने की जानकारी भी मिली है।