Father put his daughter to sleep, know the reason
The father put his daughter to sleep, knowing the reason

रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने है। पिता ने अपनी बेटी को चारपाई के पाटी से मार कर सुला दी मौत की नींद । घटना बीती रात करीबन आठ बजे धौराभाटा के कंवर पारा मोहल्ले में हुई है। आरोपित पिता पुलिस के गिरफ्त में है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच करवाई में जुटी हुई है।

एएसआई ने किया वकीलों के साथ आक्रामक व्यवहार शिकायत दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका का नाम बहरतीन राठिया उर्फ नोनो उम्र 21 वर्ष बताया जा रहा है। जिसे उसके पिता श्याम कुमार राठिया ने बीती रात बात ना मानने की बात पर चारपाई के पाटी से सिर पर वार कर मौत की नींद सुला दी है।

एमसीसी कप क्रिकेट प्रतियोगिता : परिणाम से बड़ा प्रयास : तामेश

ग्रामीणों ने बताया कि, बहरतीन राठिया अपने चाचा के साथ घर पर रहती थी, और उसके पिता बाहर रहकर आसपास के गांव में ड्राइवर का काम करता था। जो बीते 15 दिनों से घर पर आकर रह रहा था। तभी बीती रात मृतिका मोबाइल में किसी से बात कर रही थी, जिसे उसके पिता ने बात करने से रोका और दोनों के बीच कहा सुनी हो गई, फिर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और पिता ने आओ देखा ना ताओ और सीधे खाट के पाटी से सर पर दे मारा। सर में गंभीर चोट लगने की वजह से लड़की ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस शव निरीक्षण कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *