बेमेतरा/ बेरला ब्लॉक स्थित ग्राम बोरसी से 2 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पिरदा के स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में शनिवार को सुबह लगभग 7:30 के करीब अचानक आग लगने से ग्राम सहित आस पास के क्षेत्रो में हड़कंप मच गया। ब्लास्ट होने से ब्लास्ट होने से आसपास के क्षेत्र में कंपन होने लगी थी।
स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में लगी आग, मलबे में दबे लोग
इस ब्लास्ट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना संबंधित थाने को दी गई जिस पर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घायल लोगों को 108 के माध्यम से मेंकाहारा रायपुर भिजवाया और एन डी आर एफ की टीम को बुलाया गया। जिनके द्वारा मलबा हटाने का कार्य जारी है ताकि मालबे के नीचे दबे हुए लोगों को निकाला जा सके। क्षेत्र के लिए बहुत ही दर्दनाक एवं दु:खद घटना है।
1 की मौत, 6 लोगों की घायल होने आधिकारिक पुष्टि
घटना पर मुख्यमंत्री श्री साय ने दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों की हर संभव मदद करने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर एक्स डॉट कॉम के माध्यम से कहा है घटना की जैसी ही जानकारी मुझे प्राप्त हुई मेरे द्वारा संबंधित आला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है वह हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे।
प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारूद का धमाका इतना जबरदस्त था कि बारूद वाले स्थान पर लगभग 20 फीट गहरा देखी गई वही फैक्ट्री में कार्य करने वाले लोगों की शरीर का चीथडे चीथडे उड़ गए है घटनास्थल पर इधर-उधर मानव मांस के लोथड़े पड़े हुए मिलने से, अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई लोगों की मौत हुई है फिलहाल ब्लास्ट होने का कारण अज्ञात है जिला प्रशासन की टीम व बेरला पुलिस जांच में जुटी हुई है कुछ कहा नहीं जा सकता कि कब तक इस भयावह दर्दनाक घटना के कारणों का पता लग पाएगा।
माना जा रहा है कि यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विस्फोटक हादसा है विस्फोट इतना विध्वंस था कि चार मंजिला मकान धाराशायी हो गया, आसपास के ग्रामीणों में दहशत है , विस्फोटक में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 01 बोरसी निवासी केशव राम की मौत और 06 लोगों की घायल होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है बेमेतरा जिले के लिए बहुत ही दु:खद घटना है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना था कि इससे पूर्व भी उन लोगों के द्वारा फैक्ट्री बंद करने की मांग की गई थी किंतु शासन प्रशासन इस ओर किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजन यह घटना कारित हुई है। यहां का पानी फैक्ट्री के चलते पीने योग्य नहीं रह गया है बहुत ही गंदा और कला कला पानी आता है जिससे क्षेत्र में भयावा बीमारी उद्गृत हो सकता है।
राजस्व द्वारा 2 दिनों में 8 हाईवा सहित ट्रैक्टर जब्त
इसके अलावा ग्रामीणों ने यह भी बताया कि घटना के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दूरभाष के माध्यम से सूचना दिया गया किंतु चार घंटा बीत जाने के बाद जिला प्रशासन की टीम एवं फायर ब्रिगेड घटनास्थल पहुंची। फिलहाल घटनास्थल पर अभी भी आग पर कबूल नहीं पाया गया है फायर की ब्रिगेड की टीम लगातार कोशिश कर रही है यह तमाम सूचना समाचार लिखते समय तक का है।
ग्राम पिरदा में घटित दर्दनाक भीषण हादसा के के संबंध में जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव से उक्त घटना के संबंध में पूछने पर श्री साव ने कहा कि इस बारूद फैक्ट्री में हृदयविदारक घटना हुई है जिसका मुआयना करने मैं यहां आया हूं विस्फोट बहुत तेज हुआ है जिस प्रकार से क्षति दिख रहा है एक व्यक्ति की मौके पर निधन होने की पुष्टि हुई है और वही 6 लोग घायल है जिनको मेंकाहारा हॉस्पिटल रायपुर भिजवाया गया है इलाज चल रहा है।
मृतक परिवार को 5 लाख व घायलों को 50000 राहत राशि देने की घोषणा
मलबा हटाने एनडीएफ की टीम कार्य कर रही है मालबा को पूरी तरीका से हटा लेने पर वास्तविक स्थिति की जानकारी होगी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि मलबे के नीचे कितने लोग दबे हुए हैं। आगे श्री साव ने उक्त घटना की सरकार में मजिशियल इंक्वारी की भी बात कही, इंक्वारी में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने बताया कि मृतक परिवार को 5 लाख वह घायलों को 50000 रुपए की राहत राशि के रूप में मुआवजा सरकार की तरफ से दी जाएगी, और फैक्ट्री मालिक के द्वारा भी मुआवजा मिलनी चाहिए जिसकी पहल हम करेंगे घटना अत्यंत थी हृदय विदारक और दुखद है।
पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
नाइट्रस ऑक्साइड रखे हुए प्लांट के फटने की आशंका
आम लोगों में यह चर्चा का विषय बना रहा की उक्त घटना बारूद फैक्ट्री में लगे पटन के नाइट्रस प्लांट में रखें नाइट्रस ऑक्साइड के फटने से हुई है, यह एक ऐसा खतरनाक ऑक्साइड होता है जिसको पानी में मिलकर विस्फोटक पदार्थ बनाने में उपयोग किया जाता है, जिसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ऑफिस से ड्यूटी रजिस्टर गायब, साक्ष्य छिपाने की कोशिश
जब घटनास्थल का जिला प्रशासन के द्वारा ऑफिस में ड्यूटी रजिस्टर की जानकारी मांगी गई तो मौके पर गायब मिला, बारूद फैक्ट्री मैनेजमेंट के द्वारा इसका कोई जवाब नहीं था जिससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं फैक्ट्री के मालिक के द्वारा विस्फोटक घटना में दबने वाले लोगों की जानकारी को छुपाई जा रही है, मलबे में बहुत लोगों की दबाने की आशंका है।