छुरा – गरियाबंद जिले ग्राम दांतबाय में मुखिया साथी मुकेश्वरी, शयामबाई, अहेल्या एवं प्रयोग समाज सेवी संस्था द्वारा क्षमता निर्माण शिविर का 2 दिवसीय आयोजन किया गया।
वनाधिकार के संबंध में चर्चा
इस शिविर मे भाग लेकर व्यक्ति गत दावा के संबंध में विस्तृत जानकारी हितग्राहियों को दी गई। वहीं प्राप्त आवेदनों को जमा किया गया, इस परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन, संयुक्त कलेक्टर गरियाबंद से सौजन्य मुलाकात कर गहन चर्चा किया गया। जिसमें 20 दिन के भीतर तत्काल निराकरण करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ गरियाबंद को लिखित में आदेशित किया गया।
NEW update 2024 प्रशिक्षण एफएलएन : एक नया कदम शिक्षा के क्षेत्र में
इस दौरान नूरानी जैन जिला समन्वयक गरियाबंद , क्षेत्रीय जनपद सदस्य छबिराम नेताम के साथ स्थानीय साथियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।