बिलासपुर :- प्रार्थना सभा भवन जल संसाधन विभाग परिसर बिलासपुर में बुधवार 04 सितंबर को छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष संघ रत्न इं सुरेंद्र सिंह टुटेजा की पुण्य तिथि पर तेजस्विनी कन्या छात्रावास में अध्ययन रत छात्राओं के लिए खाद्य सामग्री प्रदान की गई,फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर छत्तीसगढ़ जिला समिति बिलासपुर की मासिक बैठक एवं स्मराणंजली सभा का आयोजन किया गया
जिसमें छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ के विभिन्न वरिष्ठ पूर्व प्रांतीय/ज़िला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित अंचल के अभियंता साथियों ने संघ रत्न इं सुरेंद्र सिंह टुटेजा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई श्रद्धांजलि सभा में इं सिद्धेश्वर पाटनवार,महेंद्र जैन,राजीव नयन शर्मा,आर पी शुक्ला,एल के गहवई,शिशिर वर्मा,अरविंद दिवाकीर्ति,आर डी चेलक,राजेश दीक्षित,आदि ने इंजी टुटेजा जी के जीवन पर प्रकाश डाला
इसके बाद सितंबर माह में जन्मदिन वाले साथी इं अनिल सोनी,पी आर साहू,अजीत सिंह भारद्वाज,जी के फतनानी,राजेश दीक्षित,सुनील राय,आर डी चेलक का पुष्प गुच्छ और श्री फल से सम्मान किया गया तत्पश्चात 15 सितम्बर को अभियंता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार किया कार्यक्रम के अंत में दिवंगत अरुण शर्मा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया अंत में बैठक का समापन हुआ बैठक में शताधिक अभियंता साथी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संयोजन इंजी राजेंद्र सक्सेना एवं संचालन इंजी डी जायसवाल द्वारा किया गया छ:ग: डिप्लोमा अभियंता संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष संघ रत्न सुरेंद्र सिंह टुटेजा की स्मृति में तेजस्विनी कन्या छात्रावास बिलासपुर में अध्ययन रत एक बच्ची को FORDE के चुनिंदा अभियंता साथियों ने गोद लेकर खर्च वहन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में इं उमाकांत मिश्रा,अनिल सोनी,बी एन उपाध्याय,के सी पोरवाल,ए के गुप्ता,पी डी अग्रवाल,एस एस नायक,जे पी नामदेव,सिद्धेश्वर पाटनवार,एस आर धीवर,आर के मानसर,आर के साहू,अशोक साहू,पी सी साहू,सुनील दुबे,आई पी जायसवाल,जे पी सोनी,प्रमोद जायसवाल,संगीत मानुरकर,आई एम कश्यप,एस के भोंसले,आर डी चेलक,मानस राठौर,के पी गुप्ता,ए के राय,एस के राय,रवि मोहन,एच आर नागर,जी पी माहेश्वरी,अरविंद दिवकीर्ति,आई के राव,डी पी पाठक,टी आर देवांगन,डी पी सक्सेना,एम एम खान,पी के केशरवानी,अरविंद शुक्ला,जी के फतनानी,राजेश द्विवेदी,एस पी मिश्रा,पी आर साहू,ए एस भारद्वाज,एस के तिवारी,पी आर राव,ओ एच मिश्रा,एस के जैन,सिराज अहमद खान,आर एस राठौड़,आर के दीक्षित,आर के मित्तल,राजेंद्र दवे,आर पी शुक्ला,एल के गहवई,महेंद्र जैन,राजीव नयन शर्मा,शिशिर वर्मा,के बी देवांगन,टी पी पटेल,जी के देवांगन,आर पी विश्वकर्मा,एच एस साहू,एच सी वर्मा,आर एम अग्रवाल,एम पी साहा,राजेन्द्र सक्सेना आदि मौजूद रहे l