फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स जिला समिति द्वारा छात्रवास में दो छात्राओं गोद लिए
बिलासपुर :- दिनांक 25/10/2024 को फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स जिला समिति बिलासपुर द्वारा तेजस्विनी छात्रवास में दो छात्राओं को एक वर्ष हेतु इं.एच एस प्यासी,इं.राजेन्द्र दवे एवम इं.एस बी तिवारी के सौजन्य से गोद लेने की राशि छात्रवास प्रबंधन को सौंपी गई ।इस अवसर पर इं.आर पी शुक्ला,इं.राजेंद्र दवे,इं.हरि शंकर प्यासी,इं.सी एल धाकड,इं.बी एन ओझा,इं.यू.के मिश्रा,इं.राजेश मित्तल,इं.ए.के सोनी,इं.राजेन्द्र सक्सेना आदि मौजूद रहे।