बिलासपुर :- बुधवार को छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष संघ रत्न इं सुरेंद्र सिंह टुटेजा की पुण्य तिथि पर फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर छत्तीसगढ़ जिला समिति बिलासपुर द्वारा इं राजीव नयन शर्मा,आर पी शुक्ला,राजेश मित्तल,अरुण राय,राजेन्द्र सक्सेना के सहयोग से तेजस्वनी कन्या छात्रावास पारिजात कॉलोनी नेहरू नगर बिलासपुर में अन्नदान किया गया
इस अवसर पर इंजिनियर राजीव नयन शर्मा,आर पी शुक्ला,उमाकांत मिश्रा,राजेश मित्तल,अरुण राय,राजेन्द्र कुमार सक्सेना आदि साथी उपिस्थित रहे ।
तेजस्वनी कन्या छात्रावास में परिसर में गणपति महोत्सव के पहले मिट्टी गणपति बनाने की कार्यशाला आयोजित की जा रही जिसमें छात्र-छात्राएं मिट्टी के गणेश की प्रतिमाओं को बच्चे ने अपने हाथों से बनाए हैं तेजस्वनी कन्या छात्रावास में गणपति स्थापित करेंगे
वे सभी बच्चों को योगा और सभी अच्छे संस्कार बच्चों को सिखाती हैं तेजस्वनी कन्या छात्रावास की मार्गदर्शक सुलभा देशपांडे पिछले 11 वर्षो से सभी उम्र के बच्चों को प्रशिक्षण दे रही है l