बिलासपुर :-“संजय हाईट्स”(ए-ब्लॉक)में द्वितीय वर्ष भगवान श्री गणेश की स्थापना कर“गणेशोत्सव”बड़ी धूमधाम व उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। गणेश चतुर्थी(प्रथम दिवस)को भगवान श्री गजानन गणेश की स्थापना पूजन संजय हाईट्स राजस्व कॉलोनी निवासी वरिष्ठ पत्रकार बृजेश बाजपेयी द्वारा की गई। प्रथम दिवस से अनंत चतुर्दशी तक प्रत्येक दिवस प्रात: 7.30 बजे एवं सायं 8.00 बजे आचार्य दिनेश पाण्डेय जी के द्वारा विधिविधान से पूजन/मंगलमयी आरती संपन्न कराई गई।
इसी क्रम में 07 अगस्त 2024(रविवार)को कॉलोनी में“रामचरित मानस मंडली”द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया जिससे वातावरण और भी ज्यादा भक्तिमय हो गया दिनांक 11-09-2024 को श्री”शिव भजन महिला मंडली”सरकंडा बिलासपुर द्वारा भजन-संकीर्तन किया गया मुंबई से पधारी सुप्रसिद्ध गायिका”नुसरत जहां”द्वारा म्यूजिशियन शरद समुद्रे की टीम के साथ दिनांक 15-09-2024 को रात्रि 9-00 बजे से मध्यरात्रि तक मनमोहक भजन/संगीत प्रस्तुत किये गये जिसमें राजस्व कॉलोनी एवं संजय हाईट्स के श्रोता एवं भक्तगण मंत्रमुग्ध/आनंदित होकर झूमते नजर आये।
गणेश स्थापना से लेकर अनंत चतुर्दशी तक प्रत्येक दिवस भगवान श्री गणेश की मंगलमयी आरती के पश्चात् विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित गये गणेश पंडाल में उत्कष्ट सजावट की गई,विशेषकर“श्री राम मंदिर अयोध्या”के बैकग्राउंड(मॉडल)ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया श्री राम मंदिर अयोध्या की यह कलाकृति संजय हाईट्स में ही निवासरत“सुश्री अनुष्का मिश्रा”द्वारा उकेरी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेशोत्सव समिति के बृजेश बाजपेई,सत्यनारायण परिहार,शरद समुद्रे,ओमप्रकाश मिश्रा,सुनील विंचुरकर,मृदुल,शिवांश एवं महिला समिति की श्रीमती संध्या बाजपेई,डॉ.विभा मिश्रा,स्वरांजलि विंचुरकर,मनीषा,सीरत कौर,अमिता नागवानी,रूचिका,अनुष्का मिश्रा,तवलीन कौर की महत्वूपर्ण भूमिका रही।