गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने एकम सनातन भारत दल ने की बैठक

गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने एकम सनातन भारत दल ने की बैठक

गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने एकम सनातन भारत दल ने की बैठक

बिलासपुर :- भारत देश में संविधान के अनुच्छेद 48 के अनुरूप 100% गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाकर गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु संकल्पित एकमात्र राष्ट्रीय राजनीतिक दल “एकम सनातन भारत दल” का प्रदेश स्तरीय बैठक दुर्ग में रविवार दिनांक 09/06/2024 को संपन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी पंचायत नगर पालिका,नगर पंचायत व नगर निगम के सभी चुनावों में एकम सनातन भारत दल अपना प्रतयाशी खड़ा करेगी।

छत्तीसगढ़ पत्रकार सद्‌भाव संघ का साधारण बैठक – जानिए सभी अपडेट्स

धर्मनिरपेक्ष संविधान होने के बावजूद सनातनी हिन्दूओं के साथ छल करते हुए भारत भर के 4 लाख से अधिक मठ-मंदिरों से सरकारे आय कर रही है और अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के लिए लगा रही है। साथ ही सनातनी हिन्दूओं के आराध्य गौ माता जिसमें 33 कोटि देवी-देवताओं का निवास है जैसा की वेद-पुराण में वर्णित है उस गौमाता की हत्या करने के लिए लाइसेंस जारी कर उससे चंदा लेनेवाली राजनीतिक पार्टियों से हिन्दू समाज गुस्से में है।

गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने एकम सनातन भारत दल ने की बैठक

गौ माता को राष्ट्रमाता  कराने  राज्य स्तरीय बैठक

एकम सनातध भारत दल के राज्य स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि छत्तीसगढ़ खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध कवर्धा जिला में स्थित “भोरमदेव” मंदिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने हेतु एकम सनातन भारत दल आंदोलन व विधिमान कार्यवाही करेगी।

पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर पीठाधीश्वर महाराज का लिया आशीर्वाद 

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण पाठक,अंजूबेन केमे प्रदेश उपाध्यक्ष,अजय वर्मा प्रदेश महासचिव (संगठन),रवि मिश्रा प्रदेश महासचिव (प्रशासन) दुर्ग जिला से अलांकर केमे,संतराम क्षत्रिय,देवेन्द्र मिर्चे,रायपुर जिला उपाध्यक्ष वाय.के.मिश्रा, बिलासपुर से गणेशचंद्र जिलाध्यक्ष,नवीन साहू जिला महासचिव(संगठन),दीपांक यादव जिला प्रवक्ता,कवर्धा जिला के अध्यक्ष हरिहरनाथ योगी व महासचिव विजय कुमार शर्मा सहित अन्य सनातनी हिन्दू उपस्थित थे।

एकम सनातन भारत दल का वेबसाईट www.ekam4sanatan.org पर अधिक जानकारी प्राप्त किया जा सकता है और 9810717131 Toll Free Number पर फोन लगाकर पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top