IMG 20241012 WA0036

गायत्री परिवार एवं युवा शाखा दिया डिवाइन ग्रुप ने निकाली नशा मुक्ति रैली

बिलासपुर :- अखिल विश्व गायत्री परिवार संगठन बिलासपुर एवं युवा शाखा गायत्री मिशन डिवाइन ग्रुप दिया बिलासपुर मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा 12 अक्टूबर को दशहरे के अवसर पर लोगों को नशा मुक्ति का संदेश देने डिवाइन ग्रुप के युवा भाई एवं गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने गायत्री मंदिर विनोबा नगर से सीएमडी चौक तक विभिन्न पोस्टर बैनर एवं झांकी बनाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया छत्तीसगढ़ प्रांत सदस्य सौरभ पाटनवार ने बताया कि नशा रूपी राक्षस को समाज से समाप्त करने और राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन पर यह अभियान चलाया गया

IMG 20241012 WA0038

इस अवसर पर जिला समन्वयक बिलासपुर नंदिनी पटनवार ने कहा कि समाज और राष्ट्र की उन्नति में नशा एक बहुत बड़ी बाधा है खासकर युवा वर्ग सबसे ज्यादा इसकी चपेट में है और युवा वर्ग को सही दिशा प्रदान करना जिसके लिए ऐसे जन जागरूकता कार्यक्रम करना नितांत आवश्यक है।जिला संयोजक आशुतोष यादव के द्वारा एवम् अक्षय पाटनवार तथा छोटी सी बच्ची आद्या यादव ने भी नाटक के जरिए सुंदर तरीके से नशे से होने वाली हानि के विषय में बताया।

IMG 20241012 WA0040

नशा मुक्ति रैली में मुख्य रूप से मुख्य ट्रस्टी हेमराज वैश्य, बृजेश साहू गीतांजली कंस्ट्रक्शन के प्रमुख समाजसेवी, जिला समन्वयक नंदिनी पाटनवार,युवा शाखा दिया जिला संयोजक आशुतोष यादव,सहसंयोजक आदित्य पाटनवार,उप जोन बिलासपुर से रामकुमार श्रीवास,रामगोपाल कश्यप,योगेश साहू,द्वारिका प्रसाद पटेल,सौरभ पाटनवार,दिनेश साहू,अक्षय पाटनवार,पूरन साहू,बाबुल विश्वकर्मा,वैभव यादव,उमेश वर्मा,आदि प्रमुख रूप से इस नशा मुक्ति रैली में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *