grand campaign : आयुष्मान कार्ड के लिए महाभियान 20 जून से

बिलासपुर/ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेव्हाई) के अंतर्गत कोटा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री युगल किशोर उर्वशा की अध्यक्षता में डॉ. सीवी रमन विश्वविघालय कोटा के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विकासखण्ड कोटा के सभी ग्राम पंचायतों के शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

विकासखण्ड कोटा के ग्राम पंचायतों का कुल लक्ष्य 202687 के विरूद्ध उपलब्धि 133859 है शेष लंबित आयुष्मान कार्ड बनने की संख्या 68828 है। नगर पंचायत कोटा का आयुष्मान कार्ड बनाने का कुल लक्ष्य 18327 के विरूद्ध उपलब्धि 13643 है शेष लंबित आयुष्मान कार्ड बनने की संख्या 4684 है। नगर पंचायत रतनपुर का आयुष्मान कार्ड बनाने का कुल लक्ष्य 25172 के विरूद्ध उपलब्धि 16820 है और शेष लंबित  कार्ड बनने की संख्या 8352 है।

प्रशिक्षण मे जानकारी दी गयी है कि कार्ड बनाने के लिए प्रमुख दस्तावेज राशन कार्ड, आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर अनिवार्य है। प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षाणार्थी को आयुष्मान ऐप व आधार फेस आर.डी. ऐप डाउनलोड कराया गया तथा नये कार्ड बनाने हेतु समस्त प्रशिक्षाणार्थियों को विडियों व कैसे बनाया जाता है उसका विस्तृत प्रशिक्षण जिला स्तर से आयें श्री गिरीश दुबे, आयुष्मान सलाहकार व उनकी टीम के द्वारा दिया गया।

Clean India Mission: श्रमदान कर दिया गया स्वच्छता का संदेश

आयुष्मान कार्ड में 5 लाख तक का ईलाज की सुविधा है। उक्त कार्ड से सभी शासकीय,अर्द्धशासकीय, प्राईवेट अस्पतालों में शासन के द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालाओं में निःशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध है। महाअभियान को 20 जून से प्रारम्भ करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी कोटा द्वारा निर्देशित किया गया।

टीम में ग्राम के प्रधानपाठक प्रभारी अधिकारी और पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, संबंधित ग्राम के शिक्षक, आरएचओ (स्वा. विभाग), आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, सक्रिय महिला (बिहान) सेल्समेन उचित मूल्य दूकान, कोटवार आयुष्मान कार्ड महा अभियान में सहायक रहेंगे।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पंचायत कोटा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार कोटा, रतनपुर, बेलगहना, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बी.पी.एम., पीएमजेव्हाई जिला सलाहकार व जिला/ब्लॉक की टीम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *