बालोद :-आम आदमी पार्टी 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महारैली करने जा रही है जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल , पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा से विधायक श्री संजीव झा शिरकत करेंगे, आम आदमी पार्टी ने इस रैली में एक लाख लोगो को जुटाने का लक्ष्य रखा है, महारैली की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश के सभी विधानसभाओं में महारैली की तैयारियों को लेकर लगातार बैठको का दौर जारी है इसी कड़ी में आज गुंडरदेही विधानसभा में आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न हुई जिसमें महारैली की तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए, सभी ब्लॉक अध्यक्ष, सर्कल अध्यक्ष डोर टू डोर जाकर लोगों को रैली में जाने के लिए आमंत्रण देंगे, बैठक में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के कांकेर लोकसभा अध्यक्ष श्री घनश्याम चंद्राकर, बालोद जिला अध्यक्ष चोवेद्र साहू , बालोद जिला सचिव विनय गुप्ता , गुंडरदेही ब्लॉक अध्यक्ष रमन कुमार साहू, मधुसुदन साहू , सभी ब्लॉक अध्यक्ष व सर्कल अध्यक्ष उपस्थित थे।