डोंगरगांव : नेपाल के काठमांडू में आयोजित लगिंग रियमन इन्टर्नेसशनल फॉउंडेशन एजूकेशन ट्रस्ट व क्लासिक कल्चर सेंटल के सँयुक्त तत्वधान में क्लासिक इन्टरनेशनल क्लासिकल डांस फ़ेस्टिवल एंड अवार्ड सेरेमनी हुईं ।
रुपेश कुमार का मनमोहक शानदार प्रदर्शन
इसमे डोंगरगांव के युवा नर्तक रुपेश कुमार ” को कथक नृत्य में अनेक मनमोहक शानदार प्रदर्शन के क्लासिक अंतरराष्ट्रीय नृत्य सम्मान में नारायण काजी श्रेष्ठ उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री ने नेपाल सरकार महान श्यालपा रिनपोचे धर्म गुरु ( तिब्बतन लामा ) ,डॉ. प्रो. नीता गहरवाल कुलसचिव इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय खैरगढ़ ( छ: ग ) भारत के द्वारा सम्मनित किया गया ।
गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने एकम सनातन भारत दल ने की बैठक
इन्टरनेशनल क्लासिकल डांस फ़ेस्टिवल नेपाल में आयोजित
नेपाल की धरती पर इस अंतर्राष्टीय आयोजन में विशेष रूप से शिवराज पंत फाउंडर एंड चेयरमैन एलआरआई एजुकेशन ट्रस्ट काठमांडू नेपाल स्वजन रधुवंशी फाउंडर क्लासिक कल्चर सेंटर काठमांडू नेपाल असिस्टेंट प्रो. डॉ. शिवाली सिंह बैस’ असिस्टेंट प्रो. डॉ. शेख मोदिनी होम्बल इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय खैरगढ़ भारत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे /
(छ : ग) “रूपेश कुमार” की इस उपलब्धि पर नगर के गणमान्य नागरिक’ आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ‘तथा उनके परिवार के परिजनों ने उन्हें बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।