दीपावली का तोहफा नही मोदी की गारंटी का अपमान
रायपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री प्रदेश के कर्मचारियों को एक अक्टूबर से 4 % मंहगाई भत्ते की घोषणा कर जनवरी से एरियर न देकर कर्मचारियों का शोषण किया है उसमें भी पेंशनर के मंहगाई राहत की बात नही की है ।
विदित हो कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारी एवम पेंशनर को 4 % डी ए तथा डी आर जनवरी 2024 से दिया है इस प्रकार कर्मचारियों एवम पेंशनर्स को 9 माह की राशि का नुकसान हुआ है।जबकि विधानसभा चुनाव के पहले आदरणीय मोदी जी गारंटी में केंद्र के समान देने की बात की गई थी जिससे राज्य सरकार ने माननीय मोदी जी की गारंटी का अपमान किया है l
अतः फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स जिला समिति बिलासपुर ने शासन से शीघ्र पेंशनर को जनवरी से मंहगाई राहत देने की मांग की है