आईटीबीपी 45वीं वाहिनी द्वारा अंचल के जरुरतमंद लोगों की मदद

नारायणपुर। आईटीबीपी अपने तैनाती वाले क्षेत्र में अपने सामाजिक जिम्मेवारियों को समझते हुए स्थानीय लोगों में सौहार्द, विश्वास व सुरक्षा की भावना बनाये रखने के लिए लगातार सामाजिक कल्याण क कार्य करने में सदैव तत्पर रहती है। नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में, तैनात आईटीबीपी द्वारा लगातार नक्सल उन्मूलन के साथ-साथ अंचल के जरुरतमंद लोगों की मदद भी की जा रही है।

इसी कड़ी में शैलेश कुमार जोशी, सेनानी 45वी वाहिनी एवं रोशन सिह असवाल, द्वितीय कमान, 45वीं वाहिनी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज 14 मार्च, 2024 को सीओबी धौड़ाई में सिविक एक्शन कार्यकम का आयोजन किया गया चिकित्सा शिविर एवं समाज कल्याण विभाग जिला नाराायणपुर द्वारा दिव्यागों/निसक्तों के जरुरतों के सामान वितरित हेतु कैम्प आयोजन किया गया।

IIFL Finance: गोल्ड लोन ग्राहकों को सेवाएं मिलती रहेंगी, लॉकर्स में उनका सोना है सुरक्षित

इस कार्यक्रम में कैम्प के आस-पास के गांव धौड़ाई, पल्ली, तारागांव, अतरगाव एवं डुद्धमी के ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। कैम्प के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को खेती में इस्तेमाल करने वाले औजार जैसे-गैती, फावड़ा, दराती, खुरपी, स्वच्छ पानी की उपलब्धता हेतु पानी की टंकि एवं बरसात से बचाव हेतु रेनकोट, छाते इत्यादि का वितरण किया गया जिससे कुल 280 ग्रामीण 160 महिला 90 पुरुष बच्चे-40 लाभान्वित हुए।

ग्रीन आर्मी ने किया 21 साथियों को राइजिंग अवार्ड से सम्मान

इसी मौके पर समाज कल्याण विभाग जिला नारायणपुर के उप संचालक श्रीमती वैशाली मरडवार द्वारा सरकार के योजनाओं के बारें में ग्रामीणों को अवगत कराया गया एवं दिव्यांग/निसक्तों को वृद्ध छडी, वॉकर, ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर, मोटाराईज्ड ट्रायसाईकिल, बैशाखी वितरित कि गयी जिसमें 14 महिलाएँ, पुरुष 08 वृद्ध 22 कुल 44 लाभान्वित हुए। सिविक एक्शन कार्यक्रम में चौडाई, पल्ली एवं अतरगांव प्राथमिक विद्यालय के बच्चो द्वारा स्थानीय संस्कृति एवं सभ्यता का परिचय देते हुये सांस्कृतिक नाटय एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया जो कि अद्वितीय था। इलाके में कम बुनियादी सुविधाओं के बावजूद बच्चों द्वारा अपनी सांस्कृतिक शैली को प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी आगुतको द्वारा भूरी भूरी प्रसंशा की गयी।

आईटीबीपी आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात

आईटीबीपी 45वीं वाहिनी द्वारा अंचल के जरुरतमंद लोगों की मदद

कैम्प कमाण्डर धौड़ाई मनोज गौतम उप सेनानी/जीडी ने सरपंच, ग्रामीणों स्कूल शिक्षको एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आईटीबीपी इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण को यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो वह निःसंकोच कैम्प परिसर से मिल कर मदद ले सकता है यह कैम्प आप लोगों की सेवा के लिये हमेशा तत्पर है। कार्यकम के दौरान कमान अधिकारी, द्वारा ग्रामीणों को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा यहां के बेरोजगार युवाओं को सेना में होने जा रही अग्निवीर भर्ती एवं छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।

आईटीबीपी 45वीं वाहिनी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा उपचार

आईटीबीपी 45वीं वाहिनी द्वारा अंचल के जरुरतमंद लोगों की मदद

कैम्प के दौरान आयोजित चिकित्सा शिविर में जरुरतमंद ग्रामीणों का निःशुल्क चिकित्सा उपचार किया एवं दवाईयों का वितरण करने के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं गर्मियों के दौरान होने वाली बीमारियों के प्रति जागरुक किया गया साथ ही साफ-सफाई के प्रति भी सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया। चिकित्सा शिविर में 37 महिलायें, 18 पुरुष, कुल 55 ग्रामीण शामिल हुए। आयोजन में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भातिसीपु आईटीबीपी के द्वारा किये जा रहे लोकहित कार्यकम की भरसक सराहना की गई।

लोरमी नगर पंचायत हुआ नगर पालिका डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया शुभारंभ

इससे पहले भी 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा दिनांक 03 मार्च 2024 को कन्हांरगाँव में, 05 मार्च को मुंजमेटा एवं 11 मार्च को कड़नार में कम्प का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया है। इस प्रकार के कार्यकम के माध्यम से जहाँ एक ओर ग्रामीण जनता में मूल आवश्यकताओं का सामान दिया जा रहा है वहीं नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने व ग्रामीण जनता को राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ने के प्रयास सफलापूर्वक किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *