IMG 20231008 WA0315

बिलासपुर/कोरबा :- शासन की योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए फ्री सिलाई मशीन विकास खण्ड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़बुड़ में की गई। इस योजना का अंतर्गत जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को जिसमें रामकुमारी,उर्मिला नायक,नंदबाई,तीजा बाई,सावित्री चम्पा कुमारी,छतबाई,देवकी बाई, राजकुमारी,दसमत बाई,दिव्यांग,विधवा,परित्यागता को निःशुल्क सिलाई मशीन उपलब्ध कराया गया।

IMG 20231008 WA0317ताकि महिलाएं घर बैठे खुद का रोजगार शुरु कर सकें और आत्मनिर्भर बने।सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की यह एक अच्छी कोशिश की जा रही है जिससे महिलाओं को अपना घर चलाने में काफी मदद मिलेगा।गरीब महिलाओं के साथ अक्सर यह समस्या देखी जाती है की महिलाएं काम करने के लिए इच्छुक होती है लेकिन महिलाओं को काम करने के लिए घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होती है और उनके पास इतने पैसे भी नहीं होते है कि वह सिलाई मशीन जैसे उपकरण खरीद कर घर पर ही अपना रोजगार शुरू कर सकें। अब महिलाएं घर बैठे अपना काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती है आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे रोजगार शुरू करने से वह अच्छी आमदनी कर सकेंगे।इस योजना के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगी। इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता,पूर्व जनपद सदस्य मिर्जा कयूम बैग,कीर्ति बिझवार,सरपंच हरेली बिझवार,सचिव पूनम बैसवाड़े,रोजगार सहायक रतिराम यादव,आदि उपस्थित थे।

IMG 20231008 WA0316

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *