FB IMG 1685335525493

जीपीएम :- गौरेला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली के गौठान जीपीएम जिले का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्वावलंबी गौठान है, जहां गौठान समिति, महिला स्वसहायता समूह और श्री बालाजी युवा समिति के द्वारा गौठान में मुर्गी पालन, बकरी पालन, बत्तख पालन और गोबर से भारी मात्रा में वर्मी खाद बनाया जा रहा है। समूह की महिलाएं अब तक 20 लाख रुपए से अधिक की वर्मी खाद सहकारी समिति के माध्यम से बेच चुके है। इससे वे 5 लाख रुपए तक के लाभ अर्जित कर चुके है। इसी तरह धनौली गोठान में श्री बालाजी युवा समिति के द्वारा 5 लाख रूपए से अधिक का गोबर से बने प्राकृतिक गोबर पेंट का विक्रय किया जा चुका है। श्री बालाजी युवा समिति में गांव के बेरोजगार युवक काम कर अच्छी आय अर्जित कर रहें है।

 

FB IMG 1685335530188

धनौली गौठान में अलग अलग समूह की महिलाओं द्वारा मुर्गी पालन, बकरी पालन और मुर्गी अंडा का उत्पादन कर प्रतिमाह 7 हजार से 10 हजार रुपए तक की आय अर्जित कर आर्थिक स्वालंबन के दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उल्लेखनीय है कि वनांचल ग्राम धनौली में महात्म गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) संचालित है, जहां महिला समूहों एवम निजी उद्यमियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के उद्योग जैसे कोदो मिलेट्स इकाई, नॉन वोवन कैरी बैग निर्माण इकाई, वनोपज संग्रहण और प्रसंस्करण इकाई संचालित है। यहां पर अच्छी गुणवत्ता की उत्पाद तैयार किया जा रहा है, जिसका स्थानीय बाजार में बहुत ही अच्छी मांग है।

FB IMG 1685335527956

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *