
धुरी समाज संभाग स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन
बिलासपुर :- धुरी समाज द्वारा संभाग स्तरीय महासम्मेलन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे संभागीय अध्यक्ष एवम् नगर पंचायत बोदरी अध्यक्ष परदेशी राम ध्रुवंशी जी, उपाध्यक्ष शुखनंदन धुरी जी, कोषाध्यक्ष अनिल धुरी जी, सचिव नंदकुमार धुरी जी, सहसचिव माखन धुरी जी, की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समाज सेवा एवम् समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कैलाश धुरी को संभाग स्तरीय महासम्मेलन में सम्मानित किया गया। गौरतलब कैलाश धुरी अपने धुरी समाज उत्थान के साथ साथ मानव सेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से कर रहे है। कैलाश धुरी जी सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति से बतौर संचालक के रूप में निस्वार्थ भाव से मानव सेवा का कार्य विगत कई वर्षों से कर रहे हैं।
3100 प्रति क्विंटल के उपार्जित धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य से अंतर राशि वितरण कार्यक्रम
संभाग स्तरीय सम्मानित होने पर समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास, सचिव मनोज कश्यप, संदीप यादव कोषाध्यक्ष,रमेश साहू, ओमप्रकाश जायसवाल आदि मित्रों सहित परिजनों ने बधाई एव शुभकामनाएं दीं है और उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।