
प्रधानमंत्री मोदी ने विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम रेल परियोजनाओं का शिलान्यास
अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार 1 आरोपी गिरफ्तार
भाटापारा. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 85000 करोड़ से भी अधिक की लागत से लगभ 5900 से भी अधिक रेल्वे बुनियादी ढांचा की आधारशील रख, इसे राष्ट्र को समर्पित किया। भाटापारा रेल्वे स्टेशन के प्लेट फार्म नं. 01 व 02 में उपरोक्त कार्यक्रम में मोदी जी वर्चुअल रूप से जुड़कर रायपुर रेल मण्डल के 18 स्टेशनों में वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट (एक स्टेशन एक उत्पाद) स्टालों का वर्चुअल उद्घाटन किया।
इसुजु केयर’ का प्री समर कैम्प 19 मार्च से 24 मार्च
कार्यक्रम में भाटपारा विधायक इन्द्र साव हुए सम्मिलित
वहीं भिलाई मेमू कार शेड का विस्तार, दुर्ग, भिलाई मेमू कार शेड, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, भाटापारा व बिल्हा रेल्वे स्टेशनों पर ओकल फार ओकल दृष्टिकोण को बढ़ावा देने, स्थानीय स्वदेशी उत्पादकों के लिए बाजार प्रदान करने और हाशिये पर रहने वाले समाज के हर वर्ग के लोगों के लिये अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से ’’वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’’ योजना का लोकार्पण किया।
भीम आर्मी द्वारा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील कार्यालय सरिया का घेराव
इस अवसर पर भाटापारा विधायक इन्द्र साव अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहें समाजसेवी अरुण बंटी छाबड़ा पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष महाबल बघेल वहीं रेल्वे विभाग के भी बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ नगर के तथा आस-पास क्षेत्र के अनेकों प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने इस वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लिया।