
बिलासपुर । महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी धूमधाम से मनाने महाकाल सेना की तैयारी चरम पर है महाशिवरात्रि महोत्सव 06 मार्च से 10 मार्च को होने वाली हैं ऐसे में महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप के नेतृत्व में नारीशक्ति का प्रथम बैठक संपन्न हुआ, बैठक में अतिथियों के आगमन से लेकर शिवभक्तों के स्वागत व बैठक व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का आबँटन हुआ। जिसमें नारीशक्ति बहुत ही उत्साहित नजर आए और आयोजन को सफल बनाने हेतु समर्पित होने की बात कही ।
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करने विवश
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष आपुर बंजारे वार्षिकोत्सव समारोह में हुए शामिल
एमसीसी कप क्रिकेट प्रतियोगिता : परिणाम से बड़ा प्रयास : तामेश
इस बैठक में मुख्य रूप से निशा यगेश सोनी , गिरीश साहू,अमोद सिंह, अतुल अवस्थी, विशाल सिंह,सुशांत शर्मा,अन्नू, रेणुका जयसवाल, दुर्गा देवगन,सुषमा खेरवार,ज्योति नायडू,पायल यादव,ट्विकंल, मुस्कान दुबे, संजुकता शर्मा, मीना,सीमा सिंह व अन्य महाकाल सेना के सदस्यों की उपस्थिति रही ।