रायपुर/पंडरिया :- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी मे क्षेत्र का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे श्री अर्जुन तिवारी को उनके आग्रह को स्वीकार करते हुये उन्हे प्रदेश कांग्रेस के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है।ज्ञात हो की श्री तिवारी के पास प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे महामंत्री होने के नाते जांजगीर चांपा और शक्ति जिले का प्रभार था,इस नाते उन्हे पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के जनसम्पर्क भ्रमण मे पर्याप्त समय नहीं मिल पाता था इसलिये श्री तिवारी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेशाध्यक्ष से अनेकों मर्तबा मौखिक रूप से आग्रह किये की उन्हे विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी के लिये पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री पद से मुक्त होना चाहते हैँ।श्री तिवारी के आग्रह को अंततः कांग्रेस नेतृत्व ने स्वीकार कर उन्हे महामंत्री के दायित्व से मुक्त कर दिया।