बिलासपुर / केंद्रीय मंत्री माननीय श्रीमान तोखन साहू जी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार सांसद बनकर आज भारत के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के नई केबिनेट में जगह मिला जिसमे मेरे साथी श्री तोखन साहू ने केबिनेटमंत्री पद के लिए मोदी जी एवं 69 मंत्रियो के साथ 9 जून को एक साथ सपथ लिए तोखन साहू जी ने अपना राजनितिक कैरियर की शुरुवात 1994 से गांव के पंच से किया था एवं रमन सरकार में 2013 में लोरमी से विधायक बनकर अपना पूरा समय राजनितिक से जुड़कर जनसेवा को निरंतर जारी रखा जिसे उसके कुशल नेतृत्व को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में टिकट दिया और जनता ने उसके सहज सरल व कुशल व्यव्हार से आज लोकसभा से सांसद चुनकर दिल्ली भेजा जिसमे मुझे बहुत ही गर्व हो रहा है और पुरे छत्तीसगढ़ के लिए बड़े ही गौरव की बात है की हमारे तोखन् साहू जी को माननीय श्री नरेंद्रमोदी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास एवं उन्नति एवं बेहतरी के लिए सौगात के रूप में पर्यावरण एवं शहरी आवास राज्य मंत्री का प्रभार दिया है।
गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने एकम सनातन भारत दल ने की बैठक
हमें तोखन् साहू जी पर पूर्ण विश्वाश है की अपना कार्य को बखूबी निभाते हुए देश को विकसित भारत बनने में विशेष योगदान देंगे इस ख़ुशी के पल में हम सब ने मिलकर तोखन साहू जी को नईदिल्ली में महेश साहू, पुरुषोत्तप पटैल,खेमसाहू अजय अग्रवाल,बालकृष्ण साहू,रमेश राठौर लक्ष्मी पटैल,मननु राठिया सहित बधाई एवं शुभकामनाये दिए