भूषण श्रीवास/बिलासपुर :- शहर के सकरी निवासी नेहा तिवारी अपना जीवन को योग के विषय में धन्य मानती है,एवं अपना कर्तव्य समझती है।अपनी पढ़ाई खत्म करके घर के कार्य के साथ बिलासपुर शहर के सकरी निवासी नेहा तिवारी लोगों के लिए नि:शुल्क योग की पाठशाला चला रही हैं। साथ-साथ बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान कर अपनी भूमिका निभा रही है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन नगर निगम सकरी जोन कमिश्नर श्रीमती रंजना अग्रवाल व निगम के सभी कर्मचारी,सकरी निवासी,बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं योगा की जानकारी प्रदान कर अपनी भूमिका निभाई कोरोना काल से ही योगाभ्यास,गुड टच, बैड टच, एवं महिलाओं के होने वाली माहवारी संबंधी जानकारी प्रदान कर लोगों को जागरूक करती आ रही है । सुश्री नेहा तिवारी निजी एवं शासकीय विद्यालय तथा सकरी क्षेत्र के लोगों व बच्चों को नि:शुल्क योग की शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देती हैं। सुश्री नेहा तिवारी ने बताया कि योगा करने से कई बीमारियों पर विजय पाया जा सकता है।योग को गांव-गांव में फैलाना है। उनका आमलोगों से कहना है कि स्वस्थ्य रहने के लिए योग जरूरी है और स्वास्थ्य से बड़ा धन और कुछ नहीं है।
इस कार्यक्रम में नगर निगम सकरी जोन कमिश्नर श्रीमति रंजना अग्रवाल, नोडल अधिकारी – किरण कुमार सोनी, सहायक नोडल अधिकारी – आशीष गुप्ता,दरी और मेट व्यवस्था प्रभारी – विवेक पाण्डेय,स्थल पर सफाई व्यवस्था प्रभारी – राज कमल,पेयजल और चाय व्यवस्था प्रभारी – पुरुषोत्तम साहू जी,योग अभ्यास संचालन – सूरज कोरी और त्रिलोचन यादव,योग प्रशिक्षण – सुश्री नेहा तिवारी,प्रियंका टंडन
पार्षद वार्ड न. 01 अमित भरते
पार्षद वार्ड न. 02 दिलीप कोरी शामिल रहे।