IMG 20250304 WA0040

महिलाओं एवं युवाओं के विकास के लिए कई योजनाएं : मानस अग्रवाल 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :- छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया है इससे महिलाओं एवं युवाओं का विकास तय है उक्त बातें नगर पालिका गौरेला के भाजपा युवा नेता मानस अग्रवाल ने सराहना करते हुए कही।

उन्होंने कहा महतारी वंदन : योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण सुधार के लिए सहायता के प्राविधानों को उत्तम बताया है। वहीं युवाओं के लिए नालंदा परिसर रायपुर के तरह नव केंद्रीय पुस्तकालय की स्थापना साथ ही शहरी आवास योजना के तहत मकान निर्माण के प्राविधान के लिए प्रदेश सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा प्रदेश के सभी ब्लाकों में सिकल सेल स्क्रीनिंग केंद्र के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य लाभप्रद होगा।जमीन रजिस्ट्री में अब आर्थिक भार कम होगा मात्र पांच सौ रुपये में रजिस्ट्री सुगम होगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत विभिन्न तीर्थ क्षेत्र का प्रदेशवासी दर्शन कर पाएंगे। इससे बड़ी संख्या में लोग लाभवित होंगे।बजट की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इससे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्ययोजना को समझा जा सकता है कि लोग हितकारी कार्यों के लिए वे सभी कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *